Best 31+ Good Night Quotes in Hindi with Images
Good Night Quotes in Hindi

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों की गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं, मगर पिने का होश नहीं.
शुभ रात्रि!
शुभ हो रात्रि आपकी, बड़ी ही मीठी नींद हो आपकी,
आये कोई प्यारा सा ख़्वाब आपको,
और उस ख़्वाब की हर ख़्वाहिश पूरी हो आपकी.

पूरे दिन की थकान के बाद अब ये खुबसुरत रात आई है,
सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योंकी निंदीया रानी आई है.
Good Night !
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों मे आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.

जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि !
Also Read: Good Morning Quotes in Hindi
लगता है ऐसा कि कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
यार मेरा अब सोने जा रहा है.
Good Night Quotes in Hindi with Images

चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम.
गुड नाईट!
इस प्यारी सी रात मे,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा मे,
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से शुभ रात्रि.

ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है.
शुभ रात्रि.
प्यारी-प्यारी रात है, तारों की बारात है,
हवा थोडी कुल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली-लवली नाईट है, बस कहना गुड नाईट है.
आज आपकी रात की अच्छी शुरुवात हो,
प्यार भरे सपनों की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी नजरे,
रब करे सपनो मे उनसे मुलाकात हो.
Good Night !
2 Comments