--Sponsored link--
कभी टाइम मिले तो याद करना
क्या खूब जलील किया था
इस बेकसूर शख्स को तुमने..!!
बर्फ की तरह पिघलते हैं गुजरते लम्हें
और याद की तरह सिमट जाता है जीवन सारा..!!--Sponsored link--
बेवफाई तो लाजमी है यारों
एक बार दिल लगा कर तो देखो..!!
वो समझी नहीं मैं समझाता रह गया
इश्क के नाम पर मैं दर्द कमाता रह गया..!!
इस लड़की की वफादारी पे क्या ही शक करना
जो शादी से पहले ही बीवी की तरह ख्याल रखती हो..!!
इज्जत बड़ा आदमी बन कर ढूंढने में नहीं
लोगों की इज्जत करने में है..!!
मैं चिंता परेशानी सब भूल जाता हूं
जब फोन में फेसबुक से आंख मिलाता हूं..!!--Sponsored link--
बिछड़ जरूर गया पर खोया नहीं हूं मैं
देखने के बाद तुझे सोया नहीं हूं मैं..!!
कर जरा रोशनी मेरे भी दिल में है
की दम तोड़ दे सारे अंधेरे इनमें..!!
बहुत दिनों बाद मैं जब FB को खोला
किसी के फ्रेंड रिक्वेस्ट से दिल मेरा डोला..!!